CBI Raid Update: जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में धांधली से जुड़ा है CBI का छापा

CBI Raid Update
CBI Raid Update

CBI Raid Update:  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इंटक नेता और कारोबारी के ठिकानों में आज सुबह पड़ी सीबीआई की रेड को लेकर जानकारी सामने आ गई है। बताया जा रहा है यह छापेमार कार्यवाही दीपका एसईसीएल के लिए हुए जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की राशि में धांधली के चलते की गई है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में CBI की रेड: इंटक नेता और कारोबारी के घर अधिकारियों की दबिश 

CBI Raid Update:  मिली जानकारी के अनुसार; साल 2023-2024 के दौरान दीपका एसईसीएल के विस्तार के लिए सुआ भोड़ी और मलगांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस दौरान रातोंरात खदान क्षेत्र में आने वाले जमीन पर कई घर और इमारतें बनवा दी गई थी। इसके बाद राजस्व विभाग से आनन-फानन में राजस्व विभाग से प्रकरण बनवाकर मुआवजे की राशि का बंदरबांट किया गया था। इस पूरे मामले में तत्कालीन राजस्व अधिकारी, इंटक नेता श्यामू जायसवाल और दीपका के कारोबारी राजेश जायसवाल की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। सीबीआई इस रेड के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे और गिरफ्तारियां कर सकती है।

Related Post