Balodabazar violence case: बलौदाबाजार में हुए आगजनी और तोड़फोड़ कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया गया है।
Read Also- सीजीपीएससी घोटाला मामले में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और एसके गोयल को 7 दिन की सीबीआई रिमांड
Balodabazar violence case: पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी दिलीप मिरी की संलिप्तता जांच में सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। दिलीप मिरी पेशे से अधिवक्ता हैं और उनकी गतिविधियों को लेकर पहले भी प्रशासन सतर्क था। 14 नवम्बर 2024 को कोरबा कलेक्टर ने उन्हें जिलाबदर कर दिया था, ताकि वह किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का कारण न बनें। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।