CG BILASPUR NEWS: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा स्थित एक तालाब में नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब के पास कुत्ते कपड़े में लिपटे नवजात के शव को नोच रहे थे। इस दृश्य को देखकर वहां के निवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
CG BILASPUR NEWS: सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम नयापारा पानी टंकी के पास स्थित तालाब के आसपास पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे, जिसे उन्होंने तुरंत भगाया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
CG BILASPUR NEWS: पुलिस ने नवजात के शव को चीरघर भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया। प्रारंभ में शव को मानव भ्रूण समझे जाने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नवजात पूरी तरह से विकसित था और समय पर प्रसव हुआ था। इसके आधार पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।