तालाब के पास मिला नवजात का शव, कुत्तों ने किया नोचकर क्षतिग्रस्त

CG BILASPUR NEWS
CG BILASPUR NEWS

CG BILASPUR NEWS: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा स्थित एक तालाब में नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब के पास कुत्ते कपड़े में लिपटे नवजात के शव को नोच रहे थे। इस दृश्य को देखकर वहां के निवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Read Also-  छत्‍तीसगढ़ में बजट सत्र के पहले नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, दिसंबर में हो सकती है घोषणा

CG BILASPUR NEWS:  सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम नयापारा पानी टंकी के पास स्थित तालाब के आसपास पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे, जिसे उन्होंने तुरंत भगाया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

Read Also-  दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

CG BILASPUR NEWS:  पुलिस ने नवजात के शव को चीरघर भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया। प्रारंभ में शव को मानव भ्रूण समझे जाने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नवजात पूरी तरह से विकसित था और समय पर प्रसव हुआ था। इसके आधार पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Post