छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, ग्रीन कॉरिडोर से रायपुर लाया जा रहा

CG Breaking News
CG Breaking News

Big Breaking News in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ, जहां मंत्री की गाड़ी की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मंत्री रामविचार नेताम समेत अन्य लोग घायल हो गए हैं। मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, और वे बेहोश हो गए थे। उनके सहयोगी धीरज को भी गंभीर चोटें आई हैं।

 

Big Breaking News in Chhattisgarh: घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। सभी घायलों को राजधानी रायपुर स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया जा रहा है। बेमेतरा कलेक्टर और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्य में जुट गए हैं।

 

Big Breaking News in Chhattisgarh: इस हादसे से संबंधित अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

Related Post