झगडा शांत करा रहे पिता को नशेड़ी बेटों ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…

Murder Case in Durg
Murder Case in Durg

Murder Case in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो बेटों ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब लाने के लिए 100 दिए थे, लेकिन दूसरे भाई ने लाकर नहीं दिया। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो दोनों ने मिलकर उसे ही मार डाला। घटना उतई थाना क्षेत्र की है। बेटों ने हत्या को हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन मां ने पुलिस के सामने राज खोल दिए। पुलिस ने मृतक भगवान सिंह ठाकुर (55) के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी दोनों बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला
Murder Case in Durg: उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, परेवाडीह गांव निवासी शशि ठाकुर (30) और दशरथ ठाकुर (25) दोनों सगे भाई हैं। शराब पीने के आदी हैं। 22 नवंबर की रात करीब 10 बजे बड़ा भाई शशि ठाकुर शराब के नशे में घर पहुंचा, तो छोटे भाई दशरथ से विवाद करने लगा।

Read Also-  एकतरफा प्यार में पागल हुए दो आशिक, एक ने दूसरे की चाकू मारकर की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने रातभर काटा बवाल

 

शराब के 100 रुपए को लेकर विवाद
Murder Case in Durg: शशि ने कहा कि, उसने 100 रुपए शराब लाने के लिए दिया था, तो क्यों नहीं लाया ? जिस पर दशरथ ने कहा कि, उसने शराब के लिए 100 रुपए दोस्त काशी को दिया था। वो बताएगा कि शराब लाया या नहीं। इसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी।

भाई का सिर फोड़ा, मां पर भी हमला
इतने में ही शशि ने पास में रखे लकड़ी से दशरथ पर हमला कर सिर फोड़ दिया। जिससे वो खून से लहूलुहान हो गया। यह देख मां अंकलहिन बाई ने शांत कराने पहुंची। गुस्से में शशि ने मां के सिर पर भी लकड़ी से हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ता देख पिता भगवान सिंह ठाकुर (55) ने दोनों बेटों को डांटा और शांत रहने को कहा, लेकिन वे नहीं माने।

Read Also-  एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुए जवानों को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल 

शशि ने घुटने से गला दबाया, दशरथ ने छाती पर मारी लात
पिता ने उनके पैर भी पकड़ लिए और विवाद बंद करने को कहा। गुस्से में बेटों ने पिता को हाथ-मुक्के और लात से जमकर पिटाई कर दी। शशि ने घुटने से गला दबा दिया और दशरथ ने छाती पर लात मार दिया। जिससे भगवान सिंह की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Post