India vs Australia 1st Test Day 3: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का 30वां शतक जमा लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली। इस शतक के साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 29 टेस्ट शतक थे। भारत ने कोहली और यशस्वी जायसवाल 161 रन की शतकीय पारियों के दम पर अपनी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित की। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का विशाल लक्ष्य मिला।
Read Also- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर सिमटा, भारत ने बनाई 218 रनों की बढ़त
India vs Australia 1st Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया की रन चेज़ में स्थिति काफी खराब रही, और स्टंप्स तक उसने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन (3), कप्तान पैट कमिंस (2) और नाथन मैकस्वीनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। भारत की दूसरी पारी में जायसवाल और कोहली के अलावा नीतीश रेड्डी ने 38 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 25 रन और केएल राहुल ने 77 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन को 2 विकेट मिले।
Read Also- लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, बढ़ाई गई सुरक्षा
India vs Australia 1st Test Day 3: भारत ने सुबह 172 रन के स्कोर से अपनी पारी शुरू की, जिसमें जायसवाल ने 90 और राहुल ने 62 रन से अपनी-अपनी पारियां आगे बढ़ाईं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी, जिससे भारत को 46 रन की बढ़त मिली थी।