सड़क हादसे का शिकार हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का मुख्यमंत्री साय ने जाना हालचाल, कहा- प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे…

Chhattisgarh Breaking Hindi News: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी को सोमवार को बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उस वक्त हुआ जब मंत्री राजवाड़े अपने काफिले के साथ कुसमी जा रही थीं। टक्कर के कारण काफिले की अन्य गाड़ियाँ भी आपस में टकरा गईं, जिससे स्थिति अफरा-तफरी वाली हो गई।

 

 Read Also-   महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची, गाड़ी के उड़े परखच्चे

 

Chhattisgarh Breaking Hindi News: इस दुर्घटना में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके साथ चल रहे सभी लोग सुरक्षित रहे, और किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर संपर्क किया और उनका हालचाल लिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई। लक्ष्मी राजवाड़े जी से अभी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।”

 

Read Also-   नए साल में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का बदल जाएगा पता, डिप्‍टी CM अरुण साव की पड़ोसी होंगी मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े

 

Chhattisgarh Breaking Hindi News: दुर्घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुट गए हैं। ट्रक चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।

 

Read Also-  काजल किन्नर हत्याकांड का राजफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को SP ने किया सम्मानित

 

यह घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चारगढ़ इलाके में हुई, जहां सड़क पर कई वाहन एक साथ टकरा गए। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से जानकारी ली और ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Post