India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।
India vs Australia: मैच के चौथे दिन, ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी टीम 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की थी। भारत ने पहले पारी में 150 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में केवल 104 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की यह पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहली हार है। इससे पहले, उन्होंने यहां 4 टेस्ट मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी।
Read Also- दिल्ली में घुटने लगा है दम, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें कहां कितना है AQI
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 89 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को संकट से बाहर नहीं निकाल पाए। अब भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है, और दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लाइव खेल ऑनलाइन देखें