ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी ट्रक चालक फरार

Jagdalpur Accident News
Jagdalpur Accident News

Jagdalpur Accident News: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे-63 पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे के बाद युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

Read Also-  ऑक्सीजन नहीं मिलने से महिला और दो जुड़वां बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 

Jagdalpur Accident News: जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात ट्रक जगदलपुर से गीदम की तरफ आ रहा था, वहीं बाइक सवार युवक गीदम से जगदलपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच जावंगा एजुकेशन सिटी में ITI के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक काफी दूर तक फेंका गया। उसे गंभीर चोट आई।

Read Also-  भारतीय पशुपालन निगम में 2246 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
Jagdalpur Accident News: वहीं उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त गगन सरकार के रूप में हुई है। वह गीदम का रहने वाला था। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, चालक फरार है।

Related Post