चिंतामणि महाराज के घर पर घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, बाल-बाल बचे भाजपा सांसद के सुरक्षाकर्मी

CG Surguja News
CG Surguja News

CG Surguja News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों जनप्रतिनियों पर हादसे का साया मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए कि 3 दिन में 2 मंत्री हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं चौथे दिन सरगुजा से BJP सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर तेज रफ्तार ट्रेलर घुस गया। इस दौरान सांसद के घर सुरक्षा में तैनात कर्मी बाल-बाल बचे।

Read Also-  Job Fair in Raipur: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 27 नवंबर से आयोजित होगा तीन दिवसीय जॉब फेयर, 950 पदों पर होगो भर्त्ती 

 

CG Surguja News:  मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे सरगुजा सांसद के अंबिकापुर स्थित घर में बेकाबू ट्रेलर गेट तोड़ते हुए घर के परिसर में पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेलर का ड्राइवर शीशा तोड़कर बाहर निकल गया। ट्रेलर के पलटने से उस पर लोड पाइप घर के परिसर में गिर गए।

Read Also-  पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 20 आरक्षकों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची 

 

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
CG Surguja News:  सुरक्षाकर्मियों ने हादसे की सूचना दिल्ली में मौजूद सांसद चिंतामणि महाराज को दी। चिंतामणि महाराज ने घटना को लेकर चिंता जताई है। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका। गाड़ी सीधे सांसद के घर में जा घुसी।

Related Post