NSUI ने बस्तर यूनिवर्सिटी का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई जमकर धक्का-मुक्की, छात्र नेता बोले- फीस में बढ़ोतरी, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं

Jagdalpur Latest News
Jagdalpur Latest News

Jagdalpur Latest News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में NSUI ने बस्तर यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया। पुलिस के साथ भी इनकी जमकर धक्का-मुक्की हुई है। करीब 2 से 3 घंटे तक जमकर हल्ला-बोल प्रदर्शन किया गया। इनका आरोप है कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी में हर एक कोर्स की फीस दोगुनी हो गई है। फीस की बढ़ोतरी तो कर दी गई है, लेकिन व्यवस्था नहीं है।

Read Also-  मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले 

 

NSUI जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी का कहना है कि, शहीद महेंद्र कर्मा विश्व विद्यालय प्रबंधन सिर्फ अपनी मनमानी कर रहा है। हर एक कोर्स की सालाना फीस बढ़ा दी गई है। लेकिन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के लिए कोई खास प्रबंध नहीं है। यही वजह है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए आज बस्तर यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया।

Read Also-  चिंतामणि महाराज के घर पर घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, बाल-बाल बचे भाजपा सांसद के सुरक्षाकर्मी 

Jagdalpur Latest News: उन्होंने कहा कि, इस दौरान उनकी पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। वहीं विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रबंधन से कहा गया है कि, अगर छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने वाला फरमान वापस नहीं लिया गया, तो NSUI संभाग के सभी छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय का घेराव करेगी।

Read Also-  बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 27 नवंबर से आयोजित होगा तीन दिवसीय जॉब फेयर, 950 पदों पर होगो भर्त्ती

Jagdalpur Latest News: वहीं छात्र नेता पंकज कुमार केंवट ने कहा कि, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू की गई है लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। NSUI के प्रदेश महामंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि, विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव छात्र-छात्राओं से बात तक नहीं करते हैं। यही वजह है कि एक दिन पहले भी यहां विवाद हुआ था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *