CG News: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद विवाद बढ़ गया है। धमकी भरे कॉल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जम्मू-कश्मीर और केरल से आ रहे हैं। कॉल और ई-मेल में कहा जा रहा है, “तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा, तुझे जान से मार दिया जाएगा।” इन धमकियों के बाद डॉ. सलीम राज ने आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
Read Also- छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से और बढ़ेगी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
जुमे की तकरीर पर आदेश बना विवाद का कारण
CG News: डॉ. सलीम राज ने दो सप्ताह पहले एक आदेश जारी किया था, जिसमें मस्जिदों में दी जाने वाली जुमे की तकरीर की विषय-वस्तु को पहले वक्फ बोर्ड से मंजूरी लेने को कहा गया था। इस आदेश के बाद करीब 142 मस्जिदों ने बोर्ड से अनुमति ली थी। हालांकि, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और राज्य के कई मुस्लिम नेताओं ने इसका विरोध किया, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कदम की सराहना की।
Read Also- रायपुर में 79 अपराधों के आरोपी ने मांगी माफी, कहा- दारू- गांजा बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है…
मुतवल्लियों की भूमिका पर उठाए सवाल
CG News: डॉ. सलीम राज ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हालिया घटना का जिक्र करते हुए मुतवल्लियों (मस्जिद प्रबंधकों) पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि संभल में मुतवल्लियों के गलत बयानों के कारण पथराव जैसी घटनाएं हुईं। उन्होंने मुतवल्लियों से अपील की है कि वे तकरीर से पहले इसकी जानकारी वक्फ बोर्ड को दें ताकि विवादों को रोका जा सके।
Read Also- अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपए ठगी, मामला दर्ज
‘सनातन बोर्ड’ की मांग
डॉ. सलीम राज ने कहा कि जैसे वक्फ बोर्ड है, वैसे ही सनातन बोर्ड भी होना चाहिए। उनका यह बयान राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है।
Read Also- बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 27 नवंबर से आयोजित होगा तीन दिवसीय जॉब फेयर, 950 पदों पर होगो भर्त्ती
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने धमकी भरे कॉल्स और ईमेल्स की जांच शुरू कर दी है। कॉल्स और संदेशों के नंबर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य स्थानों से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।