Balrampur News: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। आज, बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक स्थित ओकरा पथलपारा में पदस्थ पटवारी पवन पाण्डेय को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Read Also- छत्तीसगढ़ में स्कूल के समय में हुआ बदलाव, अब सुबह 9 बजे से लगेंगे क्लासेस, आदेश जारी
Balrampur News: जानकारी के अनुसार, पटवारी पवन पाण्डेय ने एक आवेदक से फौती नामांतरण के बदले 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लंबे समय से वह पैसे के लिए आवेदक पर दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर शिकायत दर्ज करवाई गई। एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है।