नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर

Kawardha Accident News
Kawardha Accident News

Kawardha Accident News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया। नेशनल हाईवे 30 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, सभी युवक बोडला थाना क्षेत्र के ग्राम खरिया के रहने वाले थे और रानीदहरा वाटरफॉल घूमने के लिए निकले थे। घटना उस वक्त हुई जब वे बैरख के पास पहुंचे, जहां तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार में सवार चारों युवक घायल हो गए।

Read Also-  मां ने नहीं दिए 20 रुपये, तो कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, गिरफ्तार 

Kawardha Accident News:  हादसे के तुरंत बाद आसपास के राहगीरों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बोडला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस कारण हुआ। इस बीच, पुलिस ने लोगों से सड़क पर सुरक्षित रफ्तार से चलने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *