युवक ने अपने ही भाई और मां पर फेंका एसिड, थाने पहुंचा मामला

Ambikapur Crime News
Ambikapur Crime News

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर से लगे जगदीशपुर गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान युवक ने अपनी मां एवं भाई पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक में मां-बेटे झुलस गए। दोनों को उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किया गया। मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं एसिड फेंकने वाले युवक ने अपनी मां एवं भाई के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Read Also-  कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- बैलेट से नहीं हुआ चुनाव तो हम नहीं लड़ेंगे

Ambikapur Crime News:  जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर निवासी शिमला राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े एवं संजय राजवाड़े में बंटवारा हो गया है। संजय राजवाड़े अलग रहता है। शिमला राजवाड़े ने बताया कि बीती रात संजय राजवाड़े नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा धान बंटवारे के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की। संजय राजवाड़े ने अपनी मां शिमला एवं भाई विजय राजवाड़े पर टाइल्स साफ करने वाला एसिड फेंक दिया।

Read Also-  नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर 

एसिड से दोनों झुलसे
Ambikapur Crime News:  एसिड से शिमला बाई का चेहरा एवं दायां हाथ तथा विजय राजवाडे़ के चेहरे एवं कमर झुलस गया। दोनों घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दोनों का उपचार किया गया। पुलिस ने शिमला बाई की रिपोर्ट पर संजय राजवाड़े के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 124(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

Read Also-  मां ने नहीं दिए 20 रुपये, तो कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, गिरफ्तार 

मां-बेटे के खिलाफ भी FIR दर्ज
संजय राजवाड़े ने अपनी मां शिमला राजवाड़े एवं भाई विजय राजवाड़े के खिलाफ विवाद करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने शिमला राजवाड़े एवं विजय राजवाड़े के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ASP अमोलक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है। एसिड अटैक से मां-बेटे झुलसे हैं। इस कारण मामले में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *