रायपुर (संचार टुडे)। दिनांक 21.05.2023 से प्रारंभ रायपुरा चंगोरा लीग सीजन-4 (RCPL-4) के पूर्व आज आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जहाँ विधायक विकास उपाध्याय ने सभी टीमो के खिलाड़ियों को जर्सी का विमोचन कर उन्हें जर्सी वितरण किया। प्रतियोगिता के आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता रायपुरा के सदाफल ग्राउंड में होने जा रहा है प्रतियोगिता में 8 टीम हिस्सा ले रही है जिसमे चंगोरा स्ट्राइकर, शिवा 11 रायपुरा, रायपुरा टाइगर, रायपुरा पेंथर, चंगोरा स्टार, चंगोरा फाइटर, चंगोरा ब्लेक केट, रायपुरा महादेव किंग्स शामिल है। उक्त कार्यक्रम में कमेटी के हैरी हरन अय्यर, हेमंत कामड़े, धीरज मधानी, विशाल विश्वकर्मा, बॉबी मानिकपुरी, सागर राजपूत, प्रवेश साहू, सूर्या साहू ,अभिषेक, राज किशोर शर्मा, अनुराग, सोनू मिश्रा, मुकेश सफाह, रजत सफहा सहित सभी टीमो के ऑनर एव समस्त खिलाडी उपस्थित रहे।