Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में दिखेगा साइक्लोन का असर, दो दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज..

CG Weather Update

Chhattisgarh Weather:  तमिलनाडू के पास बने साइक्लोन के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में उत्तर की ठंडी और शुष्क हवा की दिशा दो दिन बाद बदलने वाली है। इस बदलाव से प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।

Read Also-  पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI, ASI और हेड कॉन्‍स्‍टेबल सहित 38 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची 

Chhattisgarh Weather:  मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक हल्की बारिश भी हो सकती है। 27 नवंबर को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश का सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में रहा।

Read Also-  कांग्रेस नेता हरितवाल और पूर्व मेयर में धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, निकाय चुनाव की मीटिंग में बैज के सामने ही भिड़े…

Chhattisgarh Weather:  मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक, आगामी दो दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। हालांकि, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। रायपुर के मौसमविद डॉ. गायत्री वानी ने बताया कि साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से ठंडी और शुष्क हवा की दिशा में होने वाले बदलाव से आसमान पर हल्के बादल रहेंगे और नमी बढ़ेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *