CGPSC Exam Result 2023: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 की फाइनल मेरिट सूची बुधवार की रात जारी कर दी गई। 17 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए 242 पदों हेतु जून में हुई मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके बाद 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया था।
Read Also- चार साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, जानें पूरा मामला
बलौदाबाजार के रविशंकर टॉपर
CGPSC Exam Result 2023: चयनित अभ्यर्थियों का पीएससी की ओर से 18 से 28 नवंबर तक साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन किया गया। बुधवार को फाइनल मैरिट सूची जारी कर दी। मैरिट सूची के अनुसार बलौदाबाजार केे रविशंकर वर्मा ने टॉपर रहे। वहीं, बिलासपुर की मृणमयी शुक्ला सेकंड टॉपर रहीं। मेरिट सूची अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर जारी की गई है। अभ्यर्थी मेरिट सूची को सीजीपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट www.psc.cg.gov.in में देख सकते हैं।
Read Also- रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी: केंद्र सरकार से मिली बड़ी सौगात, 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति
इन पदों पद अभ्यर्थियों को मिलेगी पद स्थापना
CGPSC Exam Result 2023: डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी का पद शामिल है।