CG Weather: छत्तीसगढ़ में कल से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी, बंगाल में बने सिस्टम से बदलेगा मौसम

Chhattisgarh Weather Alert
Chhattisgarh Weather Alert

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव आएगा।

Read Also-  CGPSC Exam Result 2023: सीजीपीएससी परीक्षा की फाइनल मेरिट सूची जारी, ये रहे मेरिट के Top 10 अभ्यर्थी के नाम… 

मौसम विभाग के अनुसार, 30 नवंबर को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 1 से 2 दिसंबर के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

Read Also-  CG NEWS: चार साल के मासूम को जिंदा जलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, जानें पूरा मामला 

ठंड का दौर जारी
Chhattisgarh Weather Alert:  प्रदेश में पिछले 18 दिनों से ठंड का कहर जारी है। 10 नवंबर तक उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत पूरे प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक अधिक था। 11 नवंबर से अंबिकापुर और पेंड्रारोड में तापमान सामान्य से आधे डिग्री नीचे आया। इसके बाद शुष्क हवा के प्रभाव से पूरे सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी। रायपुर के आउटर क्षेत्र, बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर और दुर्ग में रात का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक गिर गया।

Read Also-  कांग्रेस नेता की पोती से भाजपा नेता के बेटे ने रचाई शादी: वर-वधु को आर्शीवाद देने पहुंचे MP-CG के राज्यपाल, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई दिग्गज भी हुए शामिल 

ठंड में कमी की संभावना
Chhattisgarh Weather Alert:  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जो चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। यह सिस्टम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 30 नवम्बर को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से गुजरने की संभावना है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ेगा। इसके कारण अगले दो-तीन दिनों में रात का तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।

Read Also-  सनकी आशिक ने नाबालिग लड़की पर किया चाकू से किया जानलेवा हमला, इलाके में हड़कंप 

प्रदेश का मौसम
गुरुवार को प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम था। वहीं रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *