Rules Change: साल 2024 का अंतिम महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह 12वें माह में भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है। दिसंबर की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की नइ कीमत तय करती है। इसके अलावा बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियम तक शामिल हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइये जानते है दिसंबर की पहली तारीख से क्या क्या बदलने जा रहा है।
Read Also- CG News: AIIMS में MBBS के छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग, सेकंड ईयर स्टूडेंट के साथ गाली गलौज का आरोप
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। बीते कुछ महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर का दाम में किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है। माना जा रहा हैं कि एक दिसंबर को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता हैं
Read Also- CGPSC Exam Result 2023: सीजीपीएससी परीक्षा की फाइनल मेरिट सूची जारी, ये रहे मेरिट के Top 10 अभ्यर्थी के नाम…
क्रेडिट कार्ड के नियम
Rules Change: दिसंबर की पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदला हो रहा है। अगले महीने यानी 12वें माह से यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को कम कर देगा। एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए भी लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव होने वाला है। नए नियमों के अनुसार, एक दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
Read Also- Film City Built in CG: रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी: केंद्र सरकार से मिली बड़ी सौगात, 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति
OTP के लिए करना होगा इंतजार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने जा रही है। पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करने वाली थी। अब टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती है। नए नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। इससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी। नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में समय लेगा।
Read Also- CG Fraud News: जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी, कांग्रेस पार्षद और होटल कारोबारी के खिलाफ FIR दर्ज
मालदीव की यात्रा हुई महंगी
Rules Change: दिसंबर से मालदीव की यात्रा करना भी महंगी हो जाएगी। भारतीय सैलानियों को इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अब इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2,532 रुपये) से बढ़कर 50 डॉलर (4,220 रुपये) होने वाला है। बिजनेस-क्लास की बात करें तो इसके लिए 60 डॉलर (5,064 रुपये) की जगह 120 डॉलर (10,129 रुपये) चुकाने होंगे। वहीं, प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7,597 रुपये) की बजाय 240 डॉलर (20,257 रुपये) देंगे पड़ेंगे।