परमानंद वर्मा की खबर
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांडा के स्टेडियम में 3 दिसंबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे से “मिलाप 2025, स्व. डॉ. एसके मिश्रा स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता” (तेरहवें वर्ष) का शानदार आगाज होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पिछले साल कुल 64 ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया था, जिसमें फाइनल मैच ग्राम पंचायत मांढर ने जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था। विजेता टीम को एक लाख एक रुपए का चेक प्रदान किया गया था।
Read Also- कांग्रेस नेता हरितवाल और पूर्व मेयर में धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, निकाय चुनाव की मीटिंग में बैज के सामने ही भिड़े…
इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रतिष्ठित खिताब किस ग्राम पंचायत के नाम होगा, जिसे लेकर खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही बेहद उत्साहित हैं। खेल का आयोजन गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के पंचायत स्तरीय खिलाड़ी भाग लेते हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, उपस्थित होंगे।