डौंडी(संचार टुडे)। बालोद जिले के आदिवासी डौंडी ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुजन्हार में एक दंतैल हाथी के हमले से अधेड़ महिला की हुई मौत मामले में महिला के परिवार को मुआवजा राशि देने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने तथा आक्रमक हाथी के हमले को देखते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर बालोद जिला ईकाई आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू के नेतृत्व में बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीते दिनों डौंडी वनपरिक्षेत्र के गांव कुँजकन्हार निवासी 60 वर्षीय महिला गीताबाई हल्बा की मौत शौच जाते वक्त हाथी द्वारा हमला करने से हो गई। हमले के बाद घायल महिला को 108 माध्यम से डौंडी अस्पताल भिजवाया गया जहां महिला ने ईलाज दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना के पूर्व बालोद जिला में लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हाथी हमले से हुई है। इससे वनविभाग की लगातार लापरवाही देखी जा रही है। वनविभाग हाथी के ऊपर निगरानी रखने व प्रभावित क्षेत्रवासियों को सूचना देने में विफल रहा, जिससे क्षेत्र में निरंतर घटनाएं बढ़ती जा रही,अतएव हाथियों से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जावे।
ज्ञापन देने वालो में आप पार्टी जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू,जिला कोषाध्यक्ष बालक सिंग साहू,लोकसभा सचिव दीपक आरदे,रोहित साहू आदि उपस्थित थे।