परमानंद वर्मा की खबर
CG Raipur Latest News: सिलतरा-सांकरा के औद्योगिक क्षेत्र में मनचलों का आतंक अब सड़कों पर साफ तौर पर दिखने लगा है। कुछ मनचले युवक बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर तेज गति से सड़क पर निकलते हैं, जिससे सारा क्षेत्र हंगामे का शिकार हो रहा है। इन बाइकों से पटाखे की तरह आवाजें सुनाई देती हैं, जिससे गांव की गलियों और मुख्य सड़कों पर आने-जाने वाले लोग खासे परेशान हैं।
Read Also- Naxal Encounter: तेलंगाना में मारे गए सात में से छह नक्सली बीजापुर से, IG ने दी चेतावनी
CG Raipur Latest News: इसके अलावा, कई बाइकर्स की गाड़ियों में नंबर प्लेट तक नहीं है, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। इन मनचलों का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है, जो इन बाइकर गैंग से डरते हैं। पहले भी कई बच्चे इन बाइकर्स की तेज गति के कारण हादसों का शिकार हो चुके हैं।
Read Also- CRIME: स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
CG Raipur Latest News: जब लोग इन बाइकर्स को रोकने या कुछ कहने की कोशिश करते हैं, तो ये मनचले युवक अपने साथियों को बुलाकर धमकियां देते हैं और दादागिरी दिखाते हैं। इसके चलते लोग डर के मारे कुछ कहने का साहस नहीं करते और चुपचाप सहन करते रहते हैं। अब सवाल ये है कि यह आतंक कब तक जारी रहेगा और इस पर काबू पाने के लिए कौन कदम उठाएगा। जनता भगवान भरोसे बैठी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समस्या का समाधान कब होगा।