नर्सिंग यूनियन अध्यक्ष अजय त्रिपाठी द्वारा पंजियन एवं पंजियन पत्र की लेट-लतीफि समस्याओं के समाधान पर नर्सिंग काउन्सिल रजिस्टार को सौपा गया ज्ञापन

डौंडी(संचार टुडे)। नर्सिंग यूनियन द्वारा नर्सिंग कौंसिल रजिस्टार को बेरोज़गार नर्सिंग अभ्यार्थियों के हित में नर्सिंग पंजियन ,नर्सिंग पंजियन पत्र की पाँच पाँच महीने लेट लतीफि से परेशान पीड़ित अभ्यार्थियों की उपस्थिति जिसमें अम्बिकापुर,जगदलपुर,धमतरी रायगढ़ अन्य ज़िले से आएँ अभ्यार्थियों के हित में नर्सिंग काउन्सिल रजिस्टार दुर्गावती कुंजाम को नर्सिंग यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया! रजिस्टार ने मीटिंग चर्चा में बताया की हमारी नर्सिंग काउन्सिल वेबसाइट हेक हो गई जिससे हमें समस्याएँ हो रही! त्रिपाठी ने बताया कि नर्सिंग काउन्सिल में रजिस्ट्रेशन नंबर पंजियन के नाम पर सिर्फ़ फ़ीस राशि ग्रामीण , आदिवासी ,बेरोज़गार अभ्यार्थियों से वसूली जा रही पर निर्धारित समय पर कोई सुविधा नही ! अगर रजिस्टार द्वारा समस्याओं का समाधान नही किया जाता तो नर्सिंग यूनियन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से मुलाक़ात कर लापरवाह रजिस्टार की बर्खास्त की मांग करेंगे।

बेरोज़गार नर्सिंग अभ्यार्थियों के हित में छःग़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्त्रिपाठी ने बताया की नर्सिंग काउन्सिल में नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा नर्सिंग पंजीकृत आवेदन के चार पाँच माँह बीत जाने पर पंजीयन पत्र एवं पंजीयन क्रमांक नंबर- निर्धारित समय पर नही मिल पा रहा चुकी गत वर्ष प्रथक प्रथम अभ्यार्थियों को सात दिन से दस दिन में मिल जाता था! पर अब नर्सिंग कालेज द्वारा एक साथ पंजियन हेतु आवेदन मँगाया जा रहा फिर भी पंजियन पत्र देने में लेटल क्यो? जिसमें नर्सिंग यूनियन ने आज स्वास्थ्य मंत्री संचनालय चिकित्सा शिक्षा अधिकारी दत्त को प्रतिलिपि सुचित किया! लापरवाही पर जाँच करने की माँग की जिससे छःग़ शासन स्वास्थ्य विभाग , केंद्र सरकार द्वारा निकाली जा रही भर्ती में बेरोज़गार अभ्यार्थी आवेदन कर पात्र सूची में नियमानुसार शामिल हो सके! साथ ही बेरोज़गार अभ्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे!

Related Post