Political News: धरसीवा ब्लॉक मुख्यालय में युवा कांग्रेसी आगामी 09 दिसंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ तहसील घेराव करेंगे। यह घेराव किसानों के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में वादाखिलाफी, धान खरीदी केंद्रों में बदहाल टोकन व्यवस्था, बेलगाम नशा, बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की मांग जैसे मुद्दों को लेकर किया जाएगा।
Read Also- इस राशि के जातकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
Political News: युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा झूठा साबित हुआ है। किसानों को टोकन के लिए भटकना पड़ रहा है, जो सरकार की विफलता को साफ तौर पर दर्शाता है। युवा कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी और इसके खिलाफ विरोध जारी रहेगा।