JP Nadda visit to CG: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में 11 दिसंबर को शाम 6 बजे भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी।
Read Also- 16 से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होने के आसार…
JP Nadda visit to CG: मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में भाजपा के कोर ग्रुप के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में नड्डा के आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा, संगठन चुनाव के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक के दौरान भाजपा के संस्थापकों की प्रतिमाओं का पुनः अनावरण भी किया जाएगा। ये प्रतिमाएं नए सिरे से विकसित की गई हैं, और इनका लोकार्पण नड्डा करेंगे। जेपी नड्डा ठाकरे परिसर में कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज और राज्य सरकार के कार्यों की समीक्षा की संभावना जताई जा रही है।
Read Also- CRIME NEWS: दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां-बहन को जिंदा जलाया, सामने आई खूनीकांड की खौफनाक वजह…
मंत्रिमंडल विस्तार और नियुक्तियों पर हो सकती है चर्चा
JP Nadda visit to CG: यह बैठक इसलिए भी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि राज्य सरकार में मंत्रियों के दो पद रिक्त हैं। भाजपा के कुछ विधायकों का कहना है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम, मंडल, आयोग तथा बोर्ड में नियुक्तियों पर भी निर्णय हो सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में इन मुद्दों पर मुहर भी लग सकती है। गौरतलब है कि 16 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है। ऐसे में भाजपा इन मामलों पर भी चर्चा कर सकती है।