CG School time Change: छत्तीसगढ़ में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में रायपुर सहित कई जिलों में रात का पारा 6 डिग्री तक गिर गया है। ठंड बढ़ने के कारण सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। नए आदेश के तहत प्राइमरी और मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू होंगे, वहीं एक पाली वाले स्कूलों की शुरुआत अब सुबह 10 बजे से होगी।
Read Also- छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण नियमों में किया बदलाव
CG School time Change: दो पाली में संचालित होने वाले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरगुजा संभाग के मैनपाट में रात का तापमान 3 डिग्री तक पहुँच गया है। वहीं, सामरीपाट, सोनहत और जशपुर के पंडरापाट में ओस की बूंदें जमने लगी हैं। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। ठंड के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।