CG NEWS: सरकारी स्कूल में अश्लीलता का मामला, DEO ने गठित की जांच टीम

Latest News in Kanker
Latest News in Kanker

Latest News in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक सरकारी स्कूल में अश्लीलता का मामला सामने आया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में स्कूल का चपरासी एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है, और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की बात कही है।

Read Also-  CG Naxal Encounter: नक्सलवाद के खिलाफ एक और सफलता… छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 7 नक्सली ढेर 

Latest News in Kanker: जानकारी के अनुसार, यह घटना कांकेर के छोटे बेटिया स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की है। वायरल वीडियो में चपरासी छात्रा के साथ स्कूल परिसर में अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अशोक कुमार पटेल ने जांच टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) और दो महिला प्रिंसिपल को शामिल किया गया है।

Read Also-  CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती, 25 दिसंबर तक आवेदन का नया अवसर 

Latest News in Kanker: डीईओ ने कहा कि जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही पूरी घटना का खुलासा होगा और मामले की स्पष्टता सामने आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालयों में बच्चों को “गुड और बैड टच” के बारे में जागरूक करने के लिए नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, और महिला एवं बाल विकास विभाग भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसके बावजूद यह घटना सामने आने के बाद जांच टीम के निष्कर्षों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *