Allu Arjun Arrested News: हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने आज ही साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले में लेटेस्ट डेवेलपमेंट के अनुसार, अल्लू अर्जुन के वकील कार्रवाई के खिलाफ अपील करेंगे और उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।
क्या है मामला?
मामला बीते 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें एक 35 साल की महिला (रेवती) की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हुए थे। घटना के बाद महिला के परिवार ने अभिनेता और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
Read Also- Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर हुई थी महिला की मौत
अल्लू अर्जुन पर आरोप
Allu Arjun Arrested News: घटना के बाद महिला के परिवार ने अभिनेता और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह पुलिस को सूचना दिए बिना ही थिएटर पहुंच गए थे। जिसके चलते सुरक्षा की सही व्यवस्था नहीं हो सकी। वहीं जैसे ही लोगों को अल्लू अर्जुन के थिएटर पहुंचने का पता लगा, वहां सुपरस्टार को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस वजह से भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धार 108(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में अभिनेता गिरफ्तार
Allu Arjun Arrested News: साउथ सुपरस्टार को आज ही यानी 13 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया था। जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे। अल्लू अर्जुन के खिलाफ BNS की धाराओं- 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज किया गया था। अभिनेता को पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।