CG News: फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी की मौत, सीएम साय ने जताया दुख; दस लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा

Chhattisgarh Breaking News
Chhattisgarh Breaking News

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान एक अभ्यर्थी की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे अभ्यर्थी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अभ्यर्थी की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Read Also-  CG NEWS: वन रक्षक भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थी की दौड़ के दौरान मौत 

Chhattisgarh Breaking News:  कांकेर जिले में वन रक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर  फिजिकल टेस्ट हो रहा था। बीते दिन टेस्ट के दौरान एक अभ्यर्थी महेंद्र कुमार कुरेटी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

Read Also-  नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED को डिफ्यूज करते समय बीएसएफ जवान घायल
Chhattisgarh Breaking News:  उन्होंने लिखा कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान कांकेर में महेंद्र कुमार कुरेटी की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद है। संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार मृतक के परिजनो के साथ है। राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को दस लाख की सहायता राशि प्रदान की जा रही है और आगे भी हमारी सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान प्रदान करें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *