‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, मच गया बवाल

Priyanka Gandhi Palestine support bag picture viral
Priyanka Gandhi Palestine support bag picture viral

Priyanka Gandhi Palestine support bag picture viral: कांग्रेस का एक बार फिर फिलीस्तीन प्रेम दिखाई दिया है। प्रियंका गांधी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके बैग पर “Palestine” लिखा हुआ है। कांग्रेस सांसद ये बैग लेकर संसद पहुंची थी। अब इस बैग पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी ने प्रियंका गांधी पर हमला किया है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रियंका मुस्लिम वोट के तुष्टिकरण के लिए फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आई हैं।

Read Also-  केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बस्तर के विकास को लेकर दिया बड़ा बयान 

बैग के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आईं प्रियंका
Priyanka Gandhi Palestine support bag picture viral:  इस बैग के जरिए एक बार फिर प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आई हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं कि प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। हाल ही में भारत में आए फिलिस्तीन के राजदूत Abed Elrazeg Abu Jazer से उन्होंने मुलाकात की थी। फिलिस्तीनी राजदूत ने प्रियंका को वायनाड लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी थी।..


Read Also-  नर्सिंग कॉलेज की पूर्व प्राचार्य ने अपने भाई के साथ मिलकर की 9 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

प्रियंका ने इजराइल पर साधा था निशाना
Priyanka Gandhi Palestine support bag picture viral:  इस साल अक्टूबर में हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग को एक साल पूरे होने पर भी प्रियंका गांधी ने इजराइल पर निशाना साधा था। गाजा में बढ़ती मौतों के बीच प्रियंका ने इजराइल पर हमला बोला था। कांग्रेस सांसद ने कहा था, ”गाजा में 7,000 लोगों की हत्या के बाद भी और हिंसा का सिलसिला नहीं रुका है। इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे।” वायनाड में चुनाव लड़ते समय भी लगातार प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *