CG Bijapur Latest News: बीजापुर जिले में छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। माता रुकमणी आश्रम व नैमेड पोटाकेबिन की छात्राओं की मौत के बाद अब भटवाड़ा पोटाकेबिन के एक छात्र की मौत हो गई है।
Read Also- Chhattisgarh News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने के आसार! आरक्षण प्रक्रिया किया गया स्थगित
CG Bijapur Latest News: भैरमगढ़ ब्लाक के भटवाड़ा में स्थित बालक रेसिडेंशियल स्कूल पोटा केबिन में चौथी कक्षा में अध्यनरत छात्र टांकेश्वर नाग उम्र 15 की मलेरिया से मौत हो गई है। भटवाडा पोटाकेबिन के अधीक्षक यसदेव कश्यप ने बताया कि रविवार की शाम अचानक छात्र की तबियत बिगड़ने से छात्र को शाम में ही भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया। भैरमगढ़ अस्पताल मे डॉक्टरों ने छात्र की स्थिति को देख उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया।