CG NEWS: छत्तीसगढ़ के इन तीन शहरों के बीच हवाई सफर की शुरुआत कल से, 999 रुपए में मिलेगा टिकट…

Raipur Ambikapur Bilaspur Air Service
Raipur Ambikapur Bilaspur Air Service

Raipur Ambikapur Bilaspur Air Service: छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों के बीच हवाई सफर की शुरुआत कल से हो रही है। फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये फ्लाइट्स सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेंगी। खास बात यह है कि इन फ्लाइट्स की शुरुआत महज 999 रुपए में होगी, जिससे यात्रियों को सस्ती हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।

Raipur Ambikapur Bilaspur Air Service: अंबिकापुर एयरपोर्ट का शुभारंभ 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। यह एयर कनेक्टिविटी छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना (UDAN) के तहत स्थापित की जा रही है, जिसके माध्यम से रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को आपस में जोड़ा जाएगा।

Read Also-  CG NEWS: जब चौपाटी में पति-पत्नी और वो का हुआ आमना-सामना: बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

सांसद आएंगे पहली फ्लाई से
Raipur Ambikapur Bilaspur Air Service:  सांसद चिंतामणि महाराज 19 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर आने वाली पहली फ्लाइट से आएंगे। सांसद चिंतामणि महाराज ने हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और उड्डयन सचिव से मुलाकात की थी। दरिमा एयरपोर्ट को कोड (IATA) अलॉट नहीं होने के कारण हवाई सेवा शुरू करने में देरी हुई।

नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को और बढ़ावा मिलेगा। इन शहरों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यात्री विमान सेवा के लिए बुकिंग करा सकते हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *