CG NEWS: रायपुर नगर निगम के वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया गुरुवार को…

Raipur Municipal Corporation News
Raipur Municipal Corporation News

Raipur Municipal Corporation News: रायपुर नगर निगम के वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया गुरुवार को आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम जीई रोड स्थित रजबंधा मैदान के शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर शहर के नागरिकों को भी उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया गया है।

इस बार निगम के वार्डों का परिसीमन होने के कारण आरक्षण में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, शासन द्वारा ओबीसी वर्ग को दी गई छूट का फायदा ओबीसी वर्ग को अधिक मिल सकता है, जिससे इस चुनाव में ओबीसी की सीटें लगभग 25 तक हो सकती हैं। इसके साथ ही अनारक्षित सीटों की संख्या में कमी देखी जा सकती है, जो पिछले चुनाव में 40 थीं। वहीं, एसटी के लिए तीन और एससी के लिए नौ सीटें आरक्षित की गई थीं। महिला वर्ग के लिए 22 महिला पार्षद चुनी गई थीं।


Read Also- छत्तीसगढ़ के इन तीन शहरों के बीच हवाई सफर की शुरुआत कल से, 999 रुपए में मिलेगा टिकट…

Raipur Municipal Corporation News: महापौर पद का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से होगा। इस बार भी सामान्य वर्ग के लिए पर्ची शामिल होगी। परिसीमन के बाद पिछले दो चुनावों से महापौर की सीट सामान्य वर्ग में थी, और इस बार भी लॉटरी में सामान्य की पर्ची रहेगी।

रायपुर नगर निगम में 2019 के परिसीमन के बाद अब 2024 में पुनः परिसीमन कराया गया है, जिसके चलते कई वार्डों की संरचना बदल गई है और जनसंख्या का भी पुनर्विभाजन हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, वार्डों का आरक्षण एक बार फिर से किया जाएगा, जिसमें एससी, एसटी, सामान्य के अलावा 33 प्रतिशत वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा।

Read Also-  जब चौपाटी में पति-पत्नी और वो का हुआ आमना-सामना: बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Raipur Municipal Corporation News: नगर निगम में महापौर पद 2009 में परिसीमन के बाद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया था, जिसमें कांग्रेस की किरणमयी नायक ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2014 में महापौर की सीट सामान्य वर्ग में आ गई, और 2019 में महापौर का चुनाव पार्षदों द्वारा हुआ, जिसमें कांग्रेस से एजाज ढेबर ने महापौर का पद संभाला। इस बार महापौर और अध्यक्ष के पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *