Chhattisgarh Politics: कांग्रेस में होगी जोगी परिवार की वापसी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भेजा विलय का प्रस्ताव

Chhattisgarh Politics
Chhattisgarh Politics

Chhattisgarh Politics: रायपुर. कांग्रेस में जल्द ही जोगी परिवार की वापसी हो सकती है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र भेजकर पार्टी के कांग्रेस में विलय का प्रस्ताव रखा है। पत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि उनके दिवंगत पति और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी द्वारा स्थापित पार्टी की विचारधारा कांग्रेस के विचारों से मेल खाती है।

पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि पार्टी का कांग्रेस में विलय हो, और इसके तहत सभी पदाधिकारी और सदस्य कांग्रेस में प्रवेश करने के इच्छुक हैं। डॉ. रेणु जोगी ने कांग्रेस में उनका प्रवेश सुनिश्चित करने की अपील की है।

Read Also-  CG NEWS: मुख्यमंत्री योगी की राह चलने की कोशिश में मुंह के बल गिरे उत्तर के पुत्तर 

Chhattisgarh Politics:  यह घटनाक्रम 2016 में कांग्रेस द्वारा अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद आया है। कांग्रेस ने जोगी परिवार पर पार्टी विरोधी गतिविधियों और अंतागढ़ उपचुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद अजीत जोगी ने 23 जून 2016 को कवर्धा जिले के ठाठापुर गांव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की स्थापना की थी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 2018 में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, जिसमें गठबंधन को केवल सात सीटें मिली थीं। 2023 के विधानसभा चुनाव में जोगी की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली।

Read Also-  CG NEWS: रायपुर नगर निगम के वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया गुरुवार को…

Chhattisgarh Politics:  कांग्रेस में जोगी परिवार की वापसी का प्रयास प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट द्वारा गठित समिति से जुड़ा हुआ है। इस समिति ने लिखित आवेदन देने वाले नेताओं की जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, प्रदेश सहप्रभारी एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू और मोहन मरकाम शामिल हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *