डौंडी- विगत दिनों जिला सहकारी बैंक सिकोसा एवं एच पी गैस एजेंसी बिरेतरा व ग्राम सलौनी के वेल्डिंग दुकान पर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। सिकोसा के जिला सहकारी बैंक पर चोरी किये जाने मामले में बैंक के ब्रांच मैनेजर लवकुश नायक ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.2023 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी के द्वारा जिला सहकारी बैंक सिकोसा का ताला तोडते हुए बैंक अंदर प्रवेश कर सीसीटीव्ही कैमरा के एनव्हीआर को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 218/23 धारा 457, 380 भादवि तथा प्रार्थी बिरेन्द्र देशमुख निवासी सलौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की अज्ञात आरोपी के द्वारा दिनांक 13.05.2023 के रात्रि मे प्रार्थी के वेल्डिंग वर्क शॉप मे अज्ञात आरोपी के द्वारा ताला तोडकर रात्रि मे प्रवेश कर नगदी 15,000 रूपया एवं वेल्डींग रॉड, केबल वॉयर, कटर मशीन को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 220/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी अजय कुमार देशमुख निवासी बिरेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि एचपी गैंस एजेंसी गोदाम बिरेतरा मे दिनांक 13.05.2023 के रात्रि मे अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी करने के नियत प्रवेश कर सीसीटीव्ही कैमरा के केबल वायर को काट कर चोरी करने का प्रयास किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 222/23 धारा 457, 380, 511 भादवि कायम कर सभी प्रकरणो को विवेचना मे लिया गया।
उपरोक्त तीनो स्थलों पर चोरी मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व पर प्रकरणो मे चोरी गये मशरूका व अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु सायबर सेल बालोद एवं थाना गुण्डरदेही का संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण के विवेचना दौरान डॉग स्कॉड , मुखबिरो की सूचना, पर संदिग्ध प्रीतम मारकण्डे पिता दीपक मारकण्डे उम्र 27 साल निवासी सिकोसा जो घटना के बाद से फरार था जिसे गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं मेहनत से थाना लाकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिये गए जिस पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को रात्रि मे अपने टीव्हीएस मोटर सायकल से ग्राम सलौनी जाकर देशमुख वेल्डींग वर्कशॉप मे चोरी करने की नियत से प्रवेश कर नगदी रकम 15,000 रूपये व वेल्डींग रॉड, केबल वॉयर, कटर मशीन को चोरी करने पश्चात् उसी रात्रि को करीबन 03ः00 बजे चोरी करने के नियत से ग्राम बिरेतरा गैंस गोदाम के सीसीटीव्ही कैमरा के केबल को काटकर ऑफिस अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास करना एवं दिनांक 20.05.2023 से 21.05.2023 के मध्य रात्रि जिला सहकारी बैंक के पिछे की खिडकी को ग्राम सलौनी से चोरी किये गैंस कटर से काटकर बैंक अंदर प्रवेश कर लॉकर को तोडने का प्रयास कर, लॉकर नही टुटने पर बैंक के सीसीटीव्ही कैमरा के एनव्हीआर को चोरी कर ले जाना बताया गया तथा वर्ष 2021 मे जिला सहकारी बैंक निपानी थाना बालोद मे रात्रि के समय अपने पल्सर मोटरसायकल से जाकर बैंक के ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर सीसीटीव्ही कैमरा के डीव्हीआर एंव अन्य समान को चोरी करना, लॉकर को तोडने का प्रयास करना बताया। आरोपी प्रीतम मारकण्डे पिता दीपक मारकण्डे उम्र 27 साल निवासी सिकोसा को उक्त प्रकरणो मे दिनांक 27.05.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी को पकड़ने में सउनि संजीवन साहू, सउनि डोमन साहू, सउनि लता तिवारी, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, आर. योगेश सिन्हा, आर. विवेक शाही, आर. विपीन गुप्ता, सायबर सेल बालोद, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. सुमित पटेल का विशेष योगदान रहा।
आरोपी से बरामद सामाग्री
जप्ती:– केबल वॉयर, कटर मशीन, चोरी मे इस्तेमाल किये औजार, सीसीटीव्ही का एनव्हीआर एवं
घटना मे प्रयुक्त – पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 एन 5843, टीव्हीएस एक्सल क्रमांक सीजी 24
के 3962 जुमला किमती 87,000 रूपये।