Chhattisgarh: विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ विधायकों का दैनिक भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव, 805 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट भी पारित

Daily allowance of MLAs increased in Chhattisgarh
Daily allowance of MLAs increased in Chhattisgarh

Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विधायकों का दैनिक भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। अब विधायकों को 1,000 रुपए की जगह 2,000 रुपए दैनिक भत्ता दिया जाएगा। यह संशोधन विधेयक विधानसभा में आज पारित किया गया।

इसके साथ ही, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट भी पारित किया गया। 805 करोड़ रुपए से अधिक का यह अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ


Read Also-  BREAKING: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण तय, जानिए किस वार्ड में कौन से वर्ग का होगा पार्षद

 

Chhattisgarh Assembly: इस बीच, विपक्षी बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा जिले के कोरकोट्टी सड़क निर्माण और हिरोली सड़क हेल्थ सेंटर से कैंप तक की सड़क के लिए DMF मद से राशि आवंटित करने को लेकर सवाल उठाया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अजय चंद्राकर और मंत्री विजय शर्मा के बीच नोंकझोंक हो गई। मंत्री के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सदन में हंगामा किया।

Chhattisgarh Assembly: शून्यकाल में पर्यावरण प्रदूषण पर भी चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने खनन और परिवहन से होने वाले प्रदूषण के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया। इसके अलावा, कांग्रेस विधायक राघवेंद्र सिंह ने तालाब पाटने के मामले में स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *