डौंडी(संचार टुडे)। ब्लॉक के ग्राम मलकुंवर के गोंडवाना सामुदायिक भवन में रुके मजदूरों के द्वारा खाना बनाते समय शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज हो जाने से आग लग गई, जिसको देख सभी मजदूर घबरा कर वहां से भाग खड़े हुए और भवन से बाहर आकर ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया और जलते सिलेंडर को बाहर निकालकर आग को बुझाया गया । उक्त घटना और सिलेंडर की पाइप में पकड़ी हुई आग को देखकर कहीं सिलेंडर फुट ना जाए इसको सोचकर सभी ग्रामीण सकते में आ गए थे और आनन फानन में राजहरा स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय को गांव के जागरूक नागरिक दिनेश सेमरिया ने दी, जिस पर तत्काल राजहरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी अपनी टीम सहित पहुंची । उक्त आगजनी की घटना में गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।
ग्रामीणों के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी के निर्माण कार्य के मजदूर उक्त सामुदायिक भवन में रुके हुए है, रात को खाना बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर की पाइप में आग पकड़ लेने से सामुदायिक भवन में आग के शोले उठने लगे जिसे देखकर ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लेते हुए रेत डाल कर भवन के अंदर लगी आग को बुझाया गया और जलते सिलेंडर को बाहर निकाल कर उसे भी बुझाया गया । उक्त आगजनी की फायर ब्रिगेड को सूचना किए जाने से अग्निशमन की गाड़ी के चालक विमल टेमरे, एलएफएम किसुन राम ध्रुव, एफएम/ एफईडी आकाशदीप और नीतीश ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे ।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि गांव वालों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उनके आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया और जलते हुए सिलेंडर की आग को बुझाकर एक बहुत बड़ी घटना को घटने से बचा लिया । यदि इस घटना में कहीं सिलेंडर फट जाता तो सामुदायिक भवन की बिल्डिंग सहित आमजनों के हताहत होने की प्रबल संभावना थी । इस आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार का कोई खास नुकसान नहीं हुआ सिर्फ गैस चूल्हा और उस पर रखे हुए बर्तन जल गए ।