बालोद जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क मार्ग में डामरीकरण कार्य शुरू,अब आवागमन में मिलेगी राहत

डौंडी/बालोद(संचार टुडे)। बालोद जिला के ग्राम झलमला से शेरपार तक 37 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 930 सड़क निर्माण का कार्य जारी है , यह सड़क 133 करोड रुपए की लागत से बनायी जा रही है । राष्ट्रीय राजमार्ग बालोद जिले के मुख्यालय में डामरीकरण का कार्य 10 मीटर का पूर्ण होने के बाद दोनों ओर सर्विस रोड व एक नाली निर्माण किया जावेगा इस नाली में सड़क का पानी व घरों का निकासी पानी निकाला जाएगा । जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा के लगातार निर्देश के बाद बालोद मुख्यालय में कम समय में ही गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण का कार्य जारी है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व आम लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही थी। जिस पर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। विभागीय जानकारी अनुसार 37 किलोमीटर सड़क में 34 किलोमीटर में डी बी एम डामरीकरण की पहली परत .50 एमएम तथा 10 किलोमीटर का बी सी डामरीकरण की दूसरी परत .40 एमएम का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह इस मार्ग पर बालोद से दल्ली रोड के मध्य ग्राम जमही में टोल प्लाजा का निर्माण भी किया जाएगा। यहां पर बिल्डिंग का काम चालू किया गया है। वही बस स्टैंड, बस वे व ट्रक वे हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है , कुछ जमीन की प्रक्रिया अधिग्रहण की विभाग द्वारा जारी है। पीएचई पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य भी जोरों पर है यह कार्य होते ही जहां पर डामरीकरण कार्य नहीं हुआ है वह भी अतिशीघ्र किया जाएगा। विद्युत विभाग के ए. ई . एच, के . यादव के निरंतर कड़ी मेहनत के बाद बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य भी अंतिम चरण पर जारी है ।राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन के ठेकेदार ने बताया कि इस मार्ग पर छोटे पुल 43 थे जिनमें 42 पुल का निर्माण पूर्ण किया गया ,साथ ही मध्यम पूल 8 है इसमें से 5 पूर्ण हो चुके हैं दो मध्यम पुल का निर्माण जारी है ।

Related Post