parliament scuffle incident: संसद धक्का-मुक्की कांड में एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। के मिली जानकारी के अनुसार संसद परिसर में हुए इस कांड में घायल सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी के बयान दर्ज किए जाएंगे। घटना की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल होगी। मीडिया के कैमरे की फुटेज भी सबूत के तौर पर जुटाई जाएगी।
लोकसभा स्पीकर से लेगी इजाजत
फुटेज इकट्ठा करने के लिए लोकसभा स्पीकर से इजाजत ली जाएगी। पुलिस सांसदों का बयान लेने और फुटेज मिलने के बाद घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट कर सकती है। राहुल गांधी और अन्य सांसदों को नोटिस भेजा जाएगा। सांसदों का बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी।
Read Also- जयपुर में हाइवे पर LPG टैंकर फटा, 8 लोग जिंदा जले, 35 गंभीर रूप से झुलसे, 40 गाड़ियों में लगी आग
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बीजेपी सांसदों पर मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का देने और SC/ST एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस कांग्रेस की ओर दर्ज कराई गई इस शिकायत की भी जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को भी पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना घटी थी। एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को स्थानीय पुलिस से अपराध शाखा को सौंपने पर भी विचार कर सकते हैं।
राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
parliament scuffle incident: बता दें कि संसद मार्ग थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3 (5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया। बीजेपी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ घंटों बाद ही राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायत में उन पर धक्का-मुक्की के दौरान ‘‘हमला करने और उकसाने’’ का आरोप लगाया गया है। इस धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे।
Read Also- संसद भवन बना अखाड़ा! BJP के दो सांसद गिरकर घायल, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप
राहुल गांधी को समन भेज सकती है पुलिस
parliament scuffle incident: पुलिस के अनुसार, अधिकारी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं और घटना के गवाह रहे अन्य सांसदों के बयान भी दर्ज कर सकते हैं। सूत्र ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम अस्पताल में सारंगी और राजपूत से भी मुलाकात कर सकती है तथा आगे की जांच के लिए उनके बयान दर्ज कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट एकत्र की जाएगी। पार्टी सहयोगियों अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ भाजपा सांसद हेमंग जोशी बृहस्पतिवार को संसद मार्ग थाने गए और शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने इस दावे को दृढ़ता से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ‘‘धक्का-मुक्की’’ की। कांग्रेस ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।