CG NEWS: राह चलती महिलाओं के साथ रेप और लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

Durgbhilai Crime News
Durgbhilai Crime News

Durgbhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में राह चलते महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप और लूटपाट की घटनाओ को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हृदेश यादव है, जो उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं का निवासी है। आरोपी पहले महिला से रेप करता था, फिर उससे लूटपाट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो जाता था।

Read Also- स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी, भर्ती प्रक्रिया में भी हो रही देरी, बच्चों के भविष्य को लेकर क्षेत्र के जिम्मेदारों को चिंता क्यों नहीं?

दरअसल 15 दिसंबर को ग्राम नवातरिया खेदामारा निवासी पीड़िता ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह घरों में साफ सफाई का काम करती है। 15 दिसंबर की शाम 6:30 बजे सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका गोदाम के पास एक अंजान व्यक्ति सिल्वर रंग की बाइक से पहुंचा और उसे धक्का देकर गिरा दिया।

इससे पहले उसी व्यक्ति ने बोगदा पुल के पास भी ऐसा ही किया लेकिन वहां खुद ही संभाला और जाने दिया। इसके बाद सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका दुकान के पास पुनः ठोकर मारकर गिराया। गिरने पर प्रार्थि पीड़िता के मुंह को दबाया और अंधेरे में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता के दोनों कानों की सोने की बॉली, चांदी के पायल लेकर फरार हो गया।

Read Also-  संसद में धक्का-मुक्की कांड में घायल सांसदों के बयान लेगी पुलिस, राहुल गांधी से होगी पूछताछ…

Durgbhilai Crime News:  शिकायत मिलने के बाद जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया। इससे पता चला कि घटना 15 दिसंबर शाम 06:00 से 07:00 बजे के बीच की है। आरोपी पीड़िता के आगे पीछे अपनी सिल्वर कलर की मोटर सायकल से चल रहा है। प्राप्त फूटेज को स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर जानकारी एकत्रित की जा रही थी लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच 17 दिसंबर को भिलाई नगर थाने में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया।

Read Also-  CG NEWS: डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने पर विरोध, रायपुर में मनवा कुर्मी समाज का धरना, अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

सेक्टर-9 अस्पताल ग्राउंड के पास लूट की कोशिश
Durgbhilai Crime News:  पुलिस ने बताया कि पीडित महिला भी घरेलू काम करती है। उसने बताया कि हास्पिटल सेक्टर में घरेलू झाडू पोछा के काम के उपरांत अपनी सायकल से अपने घर सेक्टर 10 के लिए जाते समय सड़क 35 के पास एकांत में खड़े एक 20-22 साल के व्यक्ति अचानक से सामने आकर उसकी सायकल का हेन्डल पकड़ लिया

फिर झाड़ियों की तरफ मोड़कर ले गया और गिराकर अन्दर झाड़ियों में खींचकर वहीं पड़े पत्थर को सिर में पटककर मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान पीडिता मदद के लिए चिल्लाई तो आसपास के लोग बाहर निकले। यह देख बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घटना स्थल से सिल्वर रंग की बाइक बरामद की। यह वही बाइक निकली जो जामुल में हुए वारदात में आरोपी ने इस्तेमाल किया था। अब पुलिस के बाद बाइक की मदद से आरोपी तक पहुंचने का रास्ता था। घटना स्थल पर आरोपी का एक जूता भी मिला।

Read Also- रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ, यात्री करेंगे 999 रुपए सफर, सीएम साय ने कहा- विकास की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम

बाइक की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
आरोपी तक पहुंचने में पुलिस के लिए बाइक की डिटेल काफी काम आई। बाइक का डिटेल निकालने पर वाहन स्वामी का पता एसीसी जामुल का होना पता चला। वाहन स्वामी के रजिस्ट्रेशन में दिये गये पता व मोबाइल नम्बर के आधार पर एसीसी कॉलोनी जामुल जाकर पता किया गया। स्वामी एसीसी जामुल फैक्ट्री में कार्यरत था जो 2022 में रिटायर्ड होकर अपने गृह ग्राम उत्तर प्रदेश चला गया। वहीं मोबाइल रजिस्ट्रेशन एजेंट का होना पाया गया जिसने ओटीपी जनरेट करने के लिए दर्ज कर दिया था।

इसके बाद बाइक का बारीकी से निरीक्षण करने पर उसमें लगे बैग में साहू सर्विस सेन्टर, नंदिनी रोड पथरिया प्रो. नंद किशोर साहू लिखा मिली। साहू सर्विस सेन्टर पहुंचकर पतासाजी करने पर नंद कुमार ने बताया कि गांव डुमा-पथरिया निवासी चेतन साहू नामक व्यक्ति के पास ऐसा वाहन होना बताया। चेतन साहू से संपर्क करने पर उसने बताया कि उक्त बाइक को उसने एलएन पाण्डेय से दो वर्ष पूर्व 12000 रुपए में खरीदा और 1 माह पहले ही लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे, रावण भाठा जामुल निवासी हृदेश यादव को 9000 रुपए में बेच दिया। उसने खरीदी बिक्री नामा भी दिखाया।

Read Also-  Chhattisgarh Politics: कांग्रेस में होगी जोगी परिवार की वापसी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भेजा विलय का प्रस्ताव

घेराबंदी कर हृदेश को पुलिस ने पकड़ा
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर हृदेश यादव को पकड़ा। आरोपी से घटना एवं वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा किन्तु कड़ाई से पूछने पर उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात व वाहन खरीदी ब्रिक्री के पेपर बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना जामुल व भिलाई नगर से की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *