दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Surajpur News
Surajpur News

Surajpur News: सूरजपुर जिले के बतरा रेलवे फाटक के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बाइक सवार दो युवक मालागाड़ी से टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है।

Read Also-   CG NEWS: राह चलती महिलाओं के साथ रेप और लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार… 

Surajpur News:  जानाकारी के मुताबिक, करंजी चौकी क्षेत्र के बतरा रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के गुजरने का समय था। रेलवे क्रॉसिंग में फाटक नहीं होने से बाइक सवार ट्रैक पार करने लगे। इसी बीच अचानक वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौत हुई तो दूसरा घायल हो गया है।

Read Also-  स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी, भर्ती प्रक्रिया में भी हो रही देरी, बच्चों के भविष्य को लेकर क्षेत्र के जिम्मेदारों को चिंता क्यों नहीं? 

Surajpur News:  यहां फाटक नहीं होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। दर्दनाक हादसे से लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। मृतक के नाराज परिजनों को काफी समझाइश दी गई, जिसके बाद उन्होंने शव को उठाया

Related Post