Madhya Pradesh Sidhi News: मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के सीधी जिले का है जहां नायब तहसीलदार बाल्मीकि साकेत को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उनके ही दफ्तर से ही गिरफ्तार किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
Read Also- जयपुर में हाइवे पर LPG टैंकर फटा, 8 लोग जिंदा जले, 35 गंभीर रूप से झुलसे, 40 गाड़ियों में लगी आग
Madhya Pradesh Sidhi News: दरअसल सीधी जिले के मझौला नायब तहसीलदार बाल्मीकि साकेत को 24 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने फरियादी प्रवेश शुक्ला से जमीन नामांतरण के एवज 50 हजार रुपए घूस की मांग की थी। इसकी शिकायत प्रवेश शुक्ला ने लोकायुक्त से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद आज रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई रीवा लोकायुक्त डीएसपी परमेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में हुई है। लोकायुक्त रीवा की टीम आरोपी नायब तहसीलदार को लेकर मझौली से सीधी के लिए रवाना हुई है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।