Raipur Rape Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रायपुर के निजी स्कूल स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र पर स्कूल की ही 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आरक्षक का बेटा है आरोपी छात्र
ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा कि क्या अब लड़कियां स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस ने शिकात के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्र एक पुलिस आरक्षक का बेटा है. स्कूल के अंदर हैवानियत को अंजाम देने के इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
Read Also- घर में घुसकर महिला से गैंगरेप, अकेली देखकर बिगड़ी नीयत… जान से मारने की धमकी देकर किया रेप
छात्रा ने स्कूल जाने से भी कर दिया था मना
Raipur Rape Case: बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा घटना के बाद से ही डर में थी। उसने बीते 2 महीनों से स्कूल जाने से भी मना कर दिया था. परिजनों के काफी पूछने के बाद छात्रा ने अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने छात्रा के साथ पुलिस थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।
स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
Raipur Rape Case: परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि, छात्रा ने खुद के साथ हो रहे शोषण करने की जानकारी स्कूल की एक टीचर को दी थी। फिर भी शिक्षिका ने कोई एक्शन नहीं लिया। ना ही स्कूल के मैनेजमेंट को इस बारे में बताई।
Read Also- ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…
कमेटी बनाकर जांच करेंगे: प्रबंधक
वहीं, स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि हमें घटना की जानकारी शुक्रवार को साढ़े 10 बजे पुलिस थाने से मिली। छात्र का नंबर और पता मांगा गया था। स्कूल परिसर में घटना को लेकर कहा कि, सभी तरफ से लापरवाही हुई होगी। हम कमेटी बनाकर जांच करेंगे।