Accident in Jashpur: जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लंजियापारा शराब दुकान के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब नशे में धुत एक ऑटो चालक ने चार स्कूली छात्राओं को तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read Also- स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म: 11वीं के स्टूडेंट्स ने दिया वारदात को अंजाम
Accident in Jashpur: घटना के वक्त सभी छात्राएं स्वामी आत्मानंद स्कूल, पत्थलगांव से पैदल अपने घर लौट रही थीं। तभी शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने अपनी गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी और घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है।