Bilaspur Political News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग को लेकर बिलासपुर जिले में कांग्रेसियों ने गुरुवार को नाटकीय अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाह का पुतला फूंक दिया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस के स्टाफ ने पानी की बोतलों से पुतले को बुझाने का प्रयास किया।
Bilaspur Political News: दरअसल, राज्यसभा में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री के दिए गए बयान को मुद्दा बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने शाह के खिलाफ पुतला दहन की योजना बनाई थी। कांग्रेस ने शाह की टिप्पणी को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।
Read Also- CG NEWS: बढ़ते अपराध और नशाखोरी को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव
Bilaspur Political News: इस विरोध प्रदर्शन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। कांग्रेसजन पहले कांग्रेस भवन से पुतला लेकर नेहरू चौक तक पहुंचे और वहां पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, पार्षद राजेश शुक्ला, रविंद्र सिंह, शहजादी कुरैशी, पूर्व सांसद इंग्रिड मेक्लाउड, समीर अहमद, विश्वंभर गुलहरे, ऋषि पांडेय, प्रमोद नायक सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।