CG NEWS: विदेशी शराब दुकान में 36 लाख का गबन, प्लेसमेंट एजेंसी के चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Mahasamund News
Mahasamund News

Mahasamund News: महासमुंद जिले का आबकारी विभाग इन दिनों शराब में मिलावट और लाखों के गबन के मामलों को लेकर सुर्खियों में है। ताजा मामला महासमुंद नगर स्थित शासकीय प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान से जुड़ा हुआ है, जहां जांच में 36 लाख 90 हजार 790 रुपये के शराब गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में दुकान संचालित करने वाली कंपनी ईगल हण्टर सोल्यूशन लिमिटेड के चार कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाना में गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Read Also-  कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह का पुतला फूंका, ​इस्तीफे की मांग को लेकर निकाला जुलूस 

Mahasamund News:  आबकारी विभाग के सहायक अधिकारी दीपक ठाकुर 17 दिसंबर 2024 को शासकीय प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान पर जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें दुकान में एक पेटी व्हिस्की तो मिली, लेकिन 14 और 15 दिसंबर को शराब की विक्रय शून्य पाई गई। अधिकारियों ने जब स्टॉक पंजी की जांच की तो पाया कि पंजी में शराब की 373 बोतलें दर्ज हैं, जबकि दुकान में मात्र 136 बोतलें ही मौजूद थीं। इसके बाद और गहन जांच की गई, जिसमें सामने आया कि 1 अप्रैल 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक 36 लाख 90 हजार 790 रुपये की शराब का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था और न ही इसके पैसे बैंक में जमा किए गए थे

Read Also-  Crime: स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म: 11वीं के स्टूडेंट्स ने दिया वारदात को अंजाम

Mahasamund News:  जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि ब्रांडेड कंपनियों की शराब की पेटियों में ऊपर की पेटियों में 12 बोतलें थीं, जबकि नीचे रखी पेटियों में कुछ में 4 तो कुछ में केवल 3 बोतलें थीं। दुकान में प्रतिदिन 1.25 से 1.50 लाख रुपये की शराब बिक्री होती थी, लेकिन कर्मचारियों ने शराब की बोतलें बिना स्कैन किए बेचना शुरू कर दिया था। इसके बाद, वे बिक्री से प्राप्त राशि को आपस में बांट लेते थे। ऑडिटर जब भी दुकान पर आते, तो शराब की बोतलों की फोटो खींचकर उन्हें दिखा देते, ताकि कोई भी गड़बड़ी पकड़ में न आए, लेकिन ऑडिटर ने कभी भी भौतिक सत्यापन नहीं किया।

Read Also-  लोकायुक्त की कार्रवाई: नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

आबकारी विभाग ने मामले की गहन जांच के बाद, ईगल हण्टर सोल्यूशन लिमिटेड के मुख्य विक्रेता अमित राय, विक्रेता गौरीशंकर सेन, विक्रेता तुकेश दीवान और मल्टीपर्पज वर्कर लक्ष्मी नारायण साहू के खिलाफ विधिवत आरोप पत्र दायर किया है। इन कर्मचारियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 39(ग) के तहत आरोप लगाए गए हैं। विभाग ने इस मामले में कोतवाली थाना में गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी फरार है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *