Saraipali Crime News: सरायपाली के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के दामाद सूर्यकांत नंद सारंगढ़ से सरायपाली बॉर्डर में अवैध गांजा तस्करी करते हुए पकड़ाया। डोंगरीपाली थाना पुलिस बल ने इनोबा गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है। वह गाड़ी पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे के नाम पर आरीओ में रजिस्टर्ड है। आरोपी की पत्नी DSP के पद पर आसीन है। मामले में कार्रवाई जारी है।
Read Also- DSP ने किया महिला से रेप, घर पर अकेली पाकर बिगड़ी नीयत… पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
Saraipali Crime News: छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और गांजा जब्त कर लिया है लेकिन वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया। बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
Read Also- विष्णुदेव साय की सरकार में पूर्व पोर्न स्टार ‘सनी लियोनी’ को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, पीसीसी चीफ ने कहा- जॉनी सिंस….
पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना- गाड़ी उनकी है
Saraipali Crime News: मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना कि, गाड़ी उनके बेटे अंकित नंद के नाम पर ही रजिस्टर है। उन्होंने कहा कि, मुझे रात 2 बजे घटना की सूचना मिली। गाड़ी 12 बजे से घर पर नहीं थी। बादमें पता चला कि, गाड़ी को मेरे दामाद लोकेंद्र बघेला चला रहे थे। हमारे पास तीन ड्राइवर हैं लेकिन यह पता नहीं है कि, गाड़ी उस वक्त कौन चला रहा था।