मैसिजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से वह उन एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा जो KitKat OS या उससे पुराने वर्जन पर चलती हैं। मेटा (Meta), जो वॉट्सऐप की पैरंट कंपनी है, ने बताया कि यह कदम ऐप की सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी को नई टेक्नोलॉजीज के साथ बेहतर बनाए रखने के लिए उठाया गया है। एंड्रॉयड KitKat वर्जन को 2013 में लॉन्च किया गया था, जिससे बहुत पुराने स्मार्टफोन्स पर अब वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, आम डिवाइसेज पर ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा।
कंपनी ने बताया कि पुराने एंड्रॉयड वर्जनों में अक्सर ऐप के नए अपडेट को सपोर्ट करने के लिए जरूरी क्षमताएं नहीं होतीं, जिससे सिक्योरिटी खतरे बढ़ सकते हैं और कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। इसके परिणामस्वरूप, वॉट्सऐप का सपोर्ट सैमसंग, एलजी, सोनी जैसी कंपनियों के कई पुराने स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा। एलजी तो स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर भी हो चुकी है।
Read Also- 25 साल पहले जिस महिला का कर दिया था दाह संस्कार… वो मिली जिंदा, पढ़ें चौंका देने वाली खबर
वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा इन स्मार्टफोन्स पर:
- Samsung: Galaxy Note 2, Galaxy S3, Galaxy S4 Mini, Galaxy Ace 3
- LG: LG Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
- Motorola: Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014
- HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601
- Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V
इसके साथ ही, वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए भी एक अहम सूचना जारी की है। कंपनी ने कहा है कि 5 मई 2025 से पहले के iOS वर्जन (iOS 15.1 से पहले) पर चलने वाले आईफोन को सपोर्ट नहीं किया जाएगा। इस बदलाव का असर उन यूजर्स पर होगा जो iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स को अपने डिवाइस को अपडेट करना होगा, या नया आईफोन खरीदने पर विचार करना होगा।
Read Also- SBI Clerk Notification 2024: एसबीआई में नौकरी का मौका, 13735 पदों की निकली वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया शुरू
कैसे चेक करें अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन?
- अपनी डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर ‘About Phone’ या ‘System Info’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां से आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन देख सकते हैं।
- अगर आपका वर्जन पुराना है, तो तुरंत इसे अपडेट करें।
वॉट्सऐप ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम न केवल नई फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होते, बल्कि वे सिक्योरिटी के लिहाज से भी कमजोर होते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव और सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा नए सॉफ्टवेयर पर ध्यान केंद्रित करती है।
Read Also- अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता, भाई और मां निशा सिंघानिया तीनों गिरफ्तार
फटाफट करें ये काम:
- अपनी डिवाइस को अपडेट करें।
- अगर फोन बहुत पुराना है और अपडेट नहीं हो सकता, तो नया स्मार्टफोन खरीदने पर विचार करें।
- वॉट्सऐप का सपोर्ट जारी रखने के लिए अपने फोन का वर्जन चेक करें और सुनिश्चित करें कि आपका फोन नए अपडेट्स पर चलने के लिए सक्षम है।
वॉट्सऐप का यह कदम उन यूजर्स के लिए अहम है, जिन्हें ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करना होगा।