Bilaspur Latest News: बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में कुल उत्सव के आयोजन के दौरान कांग्रेस विधायकों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला समेत भाजपा के अन्य नेताओं को बतौर अतिथि बुलाया गया था। वहीं, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिया गया, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी।
Read Also- संसद भवन के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Bilaspur Latest News: कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा के विरोध में युवक कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता लामबंद हो गए। इन कार्यकर्ताओं ने केरल के राज्यपाल को काला झंडा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अमितेश राय सहित केवल 8-10 कार्यकर्ता ही इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Read Also- दरिंदे निकले दोस्त, दो सगी बहनों से किया दुष्कर्म: बहला-फुसलाकर ले गए साथ
Bilaspur Latest News: पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर तोरवा थाने ले जाया और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, विरोध के बावजूद इस घटना ने यूनिवर्सिटी के कुल उत्सव की राजनीति से जुड़ी तात्कालिक स्थितियों को उजागर किया, जहां एक ओर भाजपा नेताओं को कार्यक्रम में बुलाया गया था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया।